इटावा में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शांतिपूर्वक शुरू, सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम, 1641 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

इटावा: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई हैं. पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई. हाईस्कूल में पंजीकृत 22,279 परीक्षार्थियों में से 20,582 छात्रों ने परीक्षा दी. इनमें 11,196 लड़के और 9,386 लड़कियां शामिल हैं.

Advertisement

जिले में कुल 69 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सुबह साढ़े 8 बजे से शुरू हुई परीक्षा के लिए छात्र समय से पहले ही केंद्रों पर पहुंचने लगे थे. हाईस्कूल परीक्षा में 1,641 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
परीक्षा की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की तलाशी के बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश दिया गया. केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहा. मोबाइल सहित किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं थी. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हिजाब पहनी छात्राओं को भी हिजाब उतारना पड़ा.

सीसीटीवी कैमरों से निगरानी
परीक्षा की निगरानी के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों की निगरानी की जा रही है। कुल 113 डीवीआर के साथ लगभग 6,000 कैमरे लगाए गए हैं.

 

सेक्टर-जोनल मजिस्ट्रेट तैनात
सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और किसी भी परीक्षार्थी को नकल करते नहीं पाया गया. दोपहर 2 बजे से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई, जिसमें 21,392 परीक्षार्थी पंजीकृत थे.

 

परीक्षा केंद्रों पर गहमागहमी
परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही गहमागहमी का माहौल था. छात्र-छात्राएं अपने परिजनों के साथ केंद्रों पर पहुंचे। परीक्षा को लेकर छात्रों में उत्साह के साथ-साथ तनाव भी देखने को मिला.

प्रशासन की तैयारियां
जिला प्रशासन ने परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए थे। सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था. इसके साथ ही, सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी की जा रही थी.

Advertisements