चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी हमले का खतरा, इस्लामिक स्टेट ने रचा किडनैपिंग का प्लान….

पाकिस्तान में लगभग 3 दशक बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है. सुरक्षा कारणों और आतंकी हमलों के डर से पाकिस्तान में सालों तक अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हुए. अब जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथ आई थी, तो एक बार फिर इस पर आतंकी हमले का डर सता रहा है. खुफिया एजेंसियों को पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर ISKP समूह की ओर से आतंकी हमले की संभावित कोशिश के बारे में चर्चा मिली है.

Advertisement

भारतीय एजेंसियों ने भी पाकिस्तान को ऐसे हमले की संभावना के बारे में जानकारी दी है. इस्लामिक स्टेट – खुरासान प्रांत (ISKP) के आतंकी चैंपियंस ट्रॉफी देखने आए विदेशियों का अपहरण कर सकते हैं और उनके बदले में फिरौती मांग सकते हैं.

क्या है ISKP का प्लान?

पाकिस्तान के खुफिया ब्यूरो ने इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) से संभावित खतरे के बारे में चेतावनी जारी की है, जो कथित तौर पर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने वाले विदेशियों को फिरौती के लिए अपहरण करने की योजना बना रहा है. कहा जाता है कि यह आतंकी संगठन विशेष रूप से चीनी और अरब नागरिकों को निशाना बना रहा है, बंदरगाहों, हवाई अड्डों, कार्यालयों और इन देशों के आगंतुकों द्वारा अक्सर इस्तेमाल किए जाने वाले आवासीय क्षेत्रों पर निगरानी कर रहा है.

इस्लामिक स्टेट – खुरासान प्रांत

इस्लामिक स्टेट – खुरासान प्रांत (ISKP) दक्षिण-मध्य एशिया, मुख्य रूप से अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय सलाफी जिहादी समूह इस्लामिक स्टेट की एक क्षेत्रीय शाखा है. हालांकि अभी तक आतंकी हमले के लिए कोई विश्वसनीय स्रोत या पुष्ट सामने नहीं आई है, लेकिन गंभीर प्रकृति के इस खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

Advertisements