Left Banner
Right Banner

सहारनपुर महाशिवरात्रि पर पुलिस अलर्ट: सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, 132 स्थानों पर जलाभिषेक और 12 शोभायात्राएँ

सहारनपुर में महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है. प्राचीन शिव मंदिरों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है, जहां हजारों की तादाद में शिव भक्त पूजा-अर्चना करेंगे. जनपद के प्राचीन सिद्धपीठ भूतेश्वर महादेव मंदिर और बागेश्वर महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी. महाशिवरात्रि के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ पूरी कर ली हैं.

 

एसपी देहात सागर जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 132 स्थानों पर जलाभिषेक होगा और 12 शोभायात्राएँ निकाली जाएँगी. इसके अलावा, जनपद में सात स्थानों पर मेले का आयोजन भी होगा. सुरक्षा की दृष्टि से इन सभी आयोजनों की गहन समीक्षा कर ली गई है.जनपद के सभी प्रमुख मंदिरों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. मुख्यालय से पीएसी बल भी प्राप्त हुआ है.

पूरे जिले को जोन और सेक्टर में बाँटा गया है-जोन की कमान एडिशनल एसपी को सौंपी गई है, जबकि सेक्टर की जिम्मेदारी राजपत्रित अधिकारियों और संबंधित थाना प्रभारियों को दी गई है। इसके अलावा, एलआईयू कर्मियों को भी सादी वर्दी में तैनात किया गया है. प्रशासन का प्रयास है कि महाशिवरात्रि का पर्व शांतिपूर्वक और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराया जाए.

Advertisements
Advertisement