उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक युवक को बंदर की जान बचाना भारी पड़ गया, जिस चक्कर में उसकी खुद की जान चली गई. ये मामला मथुरा के गोवर्धन से सामने आया है, जहां उस वक्त हड़कंप बच गया, जब एक युवक अपनी जान की परवाह किए बगैर एक बंदर को बचाने की कोशिश करने लगा, लेकिन युवक की कोशिश बेकार हो गई, जहां बंदर तो नहीं बचा और युवक की भी जान चली गई.
दरअसल गोवर्धन क्षेत्र के आन्यौर परिक्रमण मार्ग पर एक ई रिक्शा चालक अस्थाई स्टैंड पर खड़ा था. तभी उसे एक बंदर ट्रांसफार्मर की चपेट में आता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद उसने बंदर को बचाने के लिए उसे लकड़ी से निकालने की कोशिश की और इसी कोशिश में ट्रांसफार्मर में घुस गया, लेकिन जब वह बंदर को बचा रहा था तभी अचानक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ई रिक्शा चालक की मौत
इस घटना को देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. इसके बाद विद्युत विभाग को जानकारी दी गई और लाइट को बंद कराया गया. तब कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. जब ई रिक्शा चालक की मौत की जानकारी उसके परिजनों को हुई तो वह भी मौके पर पहुंचे. साथ ही पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई.
पोस्टमार्टम न कराने पर हंगामा
मृतक युवक के परिजन उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से मना कर रहे थे. लगभग 3 घंटे तक इस बात को लेकर हंगामा चलता रहा, लेकिन काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने परिजनों को समझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. आक्रोशित परिजनों ने विद्युत विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मृतक की मां ने कहा कि जहां ट्रांसफार्मर लगा हुआ था. वहां सुरक्षा का बिल्कुल कोई भी इंतजाम नहीं था. उस जगह पर कोई रेलिंग भी नहीं लगी थी. अगर रेलिंग लगी होती तो मेरा बेटा जिंदा होता.