चंदौली: थाना चकरघट्टा पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के मामले में वांछित आरोपी चंदुल राम को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी को 24 फरवरी 2025 की सुबह 7 बजे बरम पुलिया तिवारीपुर के पास से पकड़ा गया.
17 फरवरी 2025 को चकरघट्टा थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन गैस प्लांट में चंदुल राम (22 वर्ष), निवासी कुपा, थाना खरौंधी, जिला गढ़वा, झारखंड ने शराब के नशे में अपने साथ काम कर रहे मजदूर राजेश राम (40 वर्ष), निवासी अरसली उत्तरी, थाना भवनाथपुर, जिला गढ़वा, झारखंड, के साथ मारपीट की। इस घटना में राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायल मजदूर का इलाज ट्रॉमा सेंटर वाराणसी में चल रहा था, जहां 19 फरवरी 2025 को उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी चंचल देवी की शिकायत पर थाना चकरघट्टा में आरोपी के खिलाफ धारा 304 बी.एन.एस के तहत मामला दर्ज किया गया.
पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश और क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चकरघट्टा भूपेंद्र कुमार निषाद, स्वाट और सर्विलांस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया. आगे की विधिक कार्रवाई जारी है.