Sukma:नक्सली हिड़मा को बड़ी चोट, सुरक्षा बलों ने स्मारक किया ध्वस्त, डंप हथियार-विस्फोटक भी बरामद

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा प्रहार हुआ है. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के स्मारक को ध्वस्त कर दिया है, तो वहीं उनके छिपाए हथियार और विस्फोटक सामानों को बरामद कर बड़ी चोट पहुंचाई है.

Advertisement

नक्सली हिड़मा को बड़ी चोट, सुरक्षा बलों ने स्मारक किया ध्वस्त, डंप हथियार-विस्फोटक भी बरामद

कैंप खुलने के बाद हो रहा है बदलाव

दरअसल सुरक्षा बलों की टीम हिड़मा के गांव पूवर्ती के जोनागुड़ा इलाके में गई हुई थी. यहां सुरक्षा बलों की टीम को एक नक्सली स्मारक दिखाई दिया. यहां ग्रामीणों की मदद से सुरक्षा बलों के जवानों ने नक्सलियों के स्मारक को ध्वस्त कर दिया. बता दें कि पूवर्ती गांव खूंखार नक्सली हिड़मा का गांव है. यहां सुरक्षा बलों का कैंप खुलने के बाद गांव में बुनियादी सुविधाएं पहुंच रही हैं.

हथियार और विस्फोटक बरामद

सुकमा जिले में ही सुरक्षा बलों के जवानों को एक और सफलता मिली है. यहां मेट्टागुडा मे नक्सलियों के छिपाए हुए हथियार, विस्फोटक सहित अन्य सामानों को सुरक्षा बलों ने बरामद किया है. बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले ही नक्सलियों ने इस इलाके में बड़ी संख्या में सामान को छिपाया था. जवानों ने नक्सलियों के इन सामानों को बरामद किया है. जानकारी मिली है कि पंचायत चुनाव के बीच नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन जवानों ने नक्सलियों को सभी साजिश को नाकाम कर दिया है.

Advertisements