जशपुर में जारी छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने बढ़त बनाई है. बीजेपी के खाते में जिला पंचायत कि 14 में से 9 सीटें आई है. वहीं, कांग्रेस को 4 और 1 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी को जीत मिली है. जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र क्रमांकों में रिजल्ट को लेकर प्रतीक्षा बनी हुई थी. बता दें, सीएम विष्णुदेव साय के गृह जिले में बीजेपी की इस जीत को बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा सकता है. सीएम के गढ़ में कांग्रेस को बीजेपी ने अपनी सियासी चाल से मात दी है. यह क्षेत्र सीएम के प्रभाववाला क्षेत्र रहा है. कहीं न कहीं सीएम की प्रभावशालिता का लाभ बीजेपी को जिला पंचायत के सदस्यों के चुनाव में भी मिला है.
जानें किसके नाम हुई कौन सी सीट
1. गेंद बिहारी (निर्दलीय)
2. आशिका कुजूर (कांग्रेस)
3. मोनिका टोप्पो (कांग्रेस)
4. शांति भगत (बीजेपी)
5. श्वेता विनय भगत (कांग्रेस)
6. शौर्य प्रताप सिंह जूदेव (बीजेपी)
7. मलिता बाई (बीजेपी)
8. अनीता सिंह (बीजेपी)
9. हीरामती पैंकरा (बीजेपी )
10. आरती सिंह (कांग्रेस)
11. सालिक साय (बीजेपी)
12. सुरुचि बाई (बीजेपी)
13. वेद प्रकाश भगत (बीजेपी)
14. दुलारी बाई (बीजेपी)