Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, बोले- अधूरे पुल से महाकुंभ में यात्रियों को जाम में फंसना पड़ा

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में कांग्रेस ने लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर पखरौली स्थित अधूरे राष्ट्रीय राजमार्ग पुल और रेलवे स्टेशन के खराब सीसीटीवी कैमरों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

Advertisement

अभिषेक सिंह राणा ने बताया कि, महाकुंभ के दौरान करोड़ों श्रद्धालु काशी विश्वनाथ और अयोध्या दर्शन के लिए आए. इस दौरान अधूरे पुल निर्माण के कारण लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ा. सुल्तानपुर-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह समस्या सबसे ज्यादा देखी गई. उन्होंने कहा कि वाराणसी और लखनऊ मार्ग पर टोल टैक्स की वसूली जारी रही. रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के लिए लगे कैमरे खराब पड़े थे. इससे महाकुंभ जाने वाले लाखों यात्रियों की सुरक्षा को खतरा बना रहा.

राणा ने आरोप लगाया कि, सरकार सिर्फ प्रचार में व्यस्त रही, कार्यदायी संस्थाएं लाभ के चक्कर में निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं कर सकीं. उन्होंने मांग  कि सरकार इन संस्थाओं पर कार्रवाई करे. प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष शकील अंसारी, होशिला प्रसाद भीम, सुब्रत सिंह, अतहर नवाब, पवन मिश्रा समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

Advertisements