जबलपुर: चाकू से प्राण घातक हमला, पुलिस कप्तान के आदेश पर चंद घंटे में आरोपी गिरफ्तार

Madhya Pradesh: जबलपुर के थाना माढोताल क्षेत्र में शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर तीन बदमाशों ने चाकू से प्राण घातक हमला करते हुए युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया खून से लटपट घायल युवक थाने पहुंचा और उसने अपनी आपबीती बताई जहां पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए क्षेत्र के बदमाशों को चंद घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि चंद्र शेखर झारिया पिता राम सेवक झारिया उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नं 07 समनापुर थाना लखनादौन जिला सिवनी का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मै समनापुर वार्ड नं 07 लखानादौन का रहने वाला हूँ. प्लाटिंग का काम करता के अपने चाचा लेखराम झारिया के पास चुंगी नाका माढोताल जबलपुर मे आया था और अपने चाचा के घर से अपने दोस्त नीरज पटेल निवासी आरटीओ आफिस माढोताल से मिलने आया था और उसके यहाँ से वापस चाचा के यहाँ जाने के लिये चाचा के लड़के विवेक झारिया को आरटीओ कार्यालय के पास गनेश होटल के सामने बुलवाया था. उसके बाद रात करीबन 00.30 बजे मै आरटीओ कार्यालय के पास गनेश होटल के सामने खड़ा था तभी मेरे सामने तरफ से एक काले से रंग की मोटर साईकल मे तीन लड़के आये और मेरे पास आकर रूके और एक राय होकर बोले की गालियां देने लगे और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे गाली गुप्तार करने व पैसे देने के लिये मना किया तो उनमे से दो लड़के मोटर साईकल से नीचे उतरकर उनमे से एक ने अपने पास रखे चाकू निकालकर मुझे मारने का प्रयास किया. जो मेरे द्वारा बीच बचाव करने पर मेरे बायें हाथ की हथेली मे एवं रिंग फिंगर मे चाकू की चोट लगकर खून निकलने लगा. तभी मेरे द्वारा चिल्लाने पर दो लड़के मोटर साईकल से भाग गये, मौके पर माढोताल पेट्रोलिंग पुलिस टीम द्वारा विनीत पटेल निवासी करमेता को अभिरक्षा मे लिया गया था.


पुलिस अधीक्षक महोदय संम्पत उपाध्याय द्वारा मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी के मार्गदर्शन तथा सी.एस.पी माढोताल के निर्देशन मे थाना माढोताल से टीम गठित कर आरोपियों को पकडने का आदेश दिये.

थाना प्रभारी माढोताल नीलेश दोहरे नेतृत्व मे माढोताल पुलिस टीम ने चंद घण्टो मे टीम ने पूर्व से दस्तयाब आरोपी विनित पटैल की निशादेही में मामले के अन्य आरोपीगण आदित्य उर्फ आदि उर्फ तथास्तू मिश्रा, अंचल उर्फ रजनीश पवार पिता योगेश्वर पवार को उनकी सकूनत से दस्तयाब किया गया. दस्तयाब हुए आरोपीणो से सघन पूछताछ उन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त एक लोहे का चाईना बटनदार चाकू तथा एक सुजुकी जिक्सर मोटरसाईकिल को जप्त किया गया है.

उल्लेखनीय भूमिका- इस दौरान आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे, एसआई नीलेश पोर्ते, एएसआई तीरथ बागरी, आर. शशि, निकेश, नरेन्द्र, सुदीप की सराहनीय भूमिका रही.

Advertisements