Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: अयोध्या में एसआईबी की बड़ी कार्रवाई, 24 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी

अयोध्या: स्टेट जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) ने कर चोरी रोकने के लिए एक बड़े अभियान के तहत 24 प्रतिष्ठानों पर छापा मारा. इस कार्रवाई के दौरान अनियमितताएं मिलने पर 3.57 करोड़ रुपये की वसूली की गई। इस अभियान से स्थानीय व्यापारियों में हलचल तेज हो गई है.

कर चोरी पर सख्त निगरानी स्टेट जीएसटी के अयोध्या जोन में नौ जिले शामिल हैं, जो तीन संभागों में विभाजित हैं, प्रत्येक संभाग में संयुक्त कर आयुक्त के नेतृत्व में एसआईबी की टीमें कर चोरी के मामलों की जांच करती हैं और संबंधित प्रतिष्ठानों पर छापेमारी करती हैं। जनवरी माह में तीनों संभागों को कुल 3.09 करोड़ रुपये के राजस्व संग्रह का लक्ष्य दिया गया था. इसमें संभाग ए और बी को 1.22-1.22 करोड़ तथा गोंडा संभाग को 65 लाख रुपये की वसूली करनी थी.

छापेमारी के आंकड़े छापेमारी के तहत:

संभाग ए ने 7 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर 1.24 करोड़ रुपये वसूले.

संभाग बी ने 11 प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर 1.08 करोड़ रुपये की वसूली की.

गोंडा संभाग ने 6 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर 1.24 करोड़ रुपये जमा कराए, जो लक्ष्य से लगभग दोगुना था.

ग्राहकों से अपील अपर आयुक्त ग्रेड-1 संतोष कुमार ने बताया कि कर चोरी रोकने के लिए अभियान को और अधिक तेज किया जा रहा है, उन्होंने ग्राहकों से अपील की है कि खरीदारी के दौरान दुकानदार से पक्का बिल अवश्य लें और किसी भी अनियमितता की सूचना विभाग को दें.

सरकार की इस सख्त कार्रवाई से व्यापार जगत में हड़कंप मच गया है और कर चोरी करने वालों के खिलाफ प्रशासन की सख्त नीति का संकेत मिला है.

 

 

Advertisements
Advertisement