मैहर : चिंताहरण हनुमान मंदिर टोल प्लाजा इचौल के पास आयोजित 9 दिवसीय श्रीराम कथा के सातवें दिन कथावाचक द्वारा राम और भरत मिलन की कथा सुनाई गई. इस अवसर पर जगतगुरु स्वामी सुतीक्ष्ण दास जी महाराज और डॉ. रामविलास वेदांती अयोध्या धाम विशेष रूप से उपस्थित रहे.
Advertisement
कथावाचक ने बताया कि कैसे भरत ने अपने पिता का अंतिम संस्कार करने के बाद गुरु वशिष्ठ और तीनों माताओं के साथ राम से मिलने के लिए वन यात्रा की. चित्रकूट में राम और भरत का मिलन हुआ, जिसके बाद देवताओं ने पुष्प वर्षा की. संतों ने इस कथा के माध्यम से भाईचारे और राम-भरत जैसे रिश्तों की महिमा को उजागर किया.
इस दौरान उमेश कुमार गौतम, सुधीर पांडे, संतोष भारती, गुड्डू बाजपेई सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा सुनी और रामभक्ति में भाव विभोर हो गए.
Advertisements