बहराइच में पत्नी से हुए विवाद में पति ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

बहराइच : यूपी के बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र निवासी एक युवक का रविवार रात को पत्नी से विवाद हुआ। जिससे छुब्ध पति ने पेट्रोल छिड़कर चाचा के घर गया, माचिस मांगी और खुद को आग लगा ली. जिसे गंभीर हालत में उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेहड़ा के मजरा भदई पुरवा निवासी अनूप कुमार (31) पुत्र रंगीलाल ने रविवार को शराब का सेवन कर पत्नी निशा से झगड़ा किया. रात करीब 9 बजे उसने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया. इसके बाद पड़ोस में स्थित चाचा के घर गया. जहां उसने चाचा से माचिस की मांग कर खुद को आग लगा ली. जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। आग बुझाने के बाद उसे सीएचसी जाया गया.जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

जिला अस्पताल में हालत गंभीर देखते हुए प्रथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया है. डॉक्टर सूर्यभान ने बताया कि युवक लगभग 50 प्रतिशत झुलस गया था.

Advertisements
Advertisement