बरेली : सिपाही पर हिस्ट्रीशीटर ने किया जानलेवा हमला, अस्पताल में चल रहा इलाज

 

Advertisement

बरेली: थाना बहेड़ी क्षेत्र के एक पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला का सनसनीखेज मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश पुलिस पीएसी में तैनात आरक्षी मनोज कुमार पर धारदार हथियारों से हमला किया गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने मामले में हिस्ट्रीशीटर बनवारी लाल समेत चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

जानकारी के अनुसार आरक्षी मनोज कुमार बीस फरवरी को एक सप्ताह की छुट्टी मिली थी. वह अपने गांव मुडिया नवी बक्स थाना बहेड़ी से अपने माता-पिता और बच्चों से मिलने आया था आरोप है. बनवारी लाल पुत्र भूप राम ,राम अवतार पुत्र भूपराम ,अर्जुन पुत्र राम अवतार और राजेश पुत्र बनवारी लाल ने पुरानी रंजिश के चलते उस पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना उस वक्त हुई जब मनोज अपने घर के बाहर मौजूद था आरोपी ने धारदार हथियारों से अचानक उसे पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन घायल सिपाही को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है.

 

हमले के बाद लोगों ने घायल मनोज कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.  चिकित्सकों के अनुसार सिपाही को गहरी चोटे आई है. घटना के बाद सिपाही के भाई ने थाना बहेड़ी में तहरीर दी है जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दविश दी जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements