मॉडलिंग की सफलता के बीच मिसेज एशिया विजयता सचदेवा पहुंची महाकुंभ, परिवार संग संगम में की आस्था की डुबकी

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आगमन लगातार जारी है. फिल्म, खेल, बिजनेस और राजनीति की प्रमुख हस्तियों के साथ-साथ वाराणसी से मिसेज एशिया विजयता सचदेवा भी परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने पहुंचीं.

 

मिसेज एशिया विजयता सचदेवा ने कहा, “यह हमारी गंगा मैया हैं, हमारी मिट्टी है.” उन्होंने आगे बताया, “यह कुंभ 144 साल बाद आया है, और इसलिए हम परिवार के साथ वाराणसी से यहां आए हैं. गंगा स्नान के लिए आई हूं, गंगा मैया हमारी हैं. संगम में डुबकी लगाकर समझते हैं कि यह हमारे भाग्य में था. महाकुंभ का बुलावा आता है.

 

डुबकी लगाने के बाद विजयता सचदेवा ने भगवान शिव का आशीर्वाद जताते हुए कहा, “यह महादेव की कृपा है. यह सिर्फ भगवान शिव के आशीर्वाद से संभव हुआ है.” उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डबल इंजन सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा, इतनी बेहतरीन व्यवस्था के लिए उनका आभार व्यक्त करती हूं. अगर भगवान शिव का आशीर्वाद न होता, तो धरती पर इतना बड़ा आयोजन नहीं हो पाता.

Advertisements
Advertisement