छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुंगेली ज़िले से रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है. जहां एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ASI और उसके साथी को रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी ASI थाना लालपुर में तैनात है जिसका नाम राजाराम साहू है. साथ ही उसके सहयोगी का नाम प्रेमसागर जांगड़े बताया गया है. सूरजपुरा के रहने वाले देवेंद्र बर्मन ने शिकायत की थी कि ASI राजाराम साहू उनके खिलाफ दर्ज मामले में सख्त धाराएं न जोड़ने के बदले 15,000 रुपये की रिश्वत मांग रहे थे. मामले का खुलासा होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
रंगे हाथों पकड़े गए दोनों
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सत्यापन के दौरान पता चला कि ASI पहले ही 5,000 रुपये ले चुके थे और बाकी 10,000 रुपये मेडिकल स्टोर पर काम कर रहे प्रेमसागर जांगड़े को दिलवाने के लिए कहा था. जैसे ही यह राशि सौंपी गई, ACBकी टीम ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया.
क्या कार्रवाई हुई?
मुंगेली में हाल ही में शिक्षा और राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी रिश्वत लेते पकड़ा गया था. इस मामले के बाद एक बार प्रदेश में भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है. कैसे सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार का जाल फैला हुआ है. फिलहाल, ताज़ा मामले में ACB ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 और 12 के तहत मामला दर्ज किया है.