अमेठी में संदिग्ध परिस्थितियों में LIC एजेंट का मिला मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

अमेठी के मुसाफिरखाना स्थित नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 में देर रात एक LIC एजेंट का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर फांसी के फंदे से लटका मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल अभी तक मौत के कारणों का पता नही चल सका है.

Advertisement

दरअसल ये पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित वार्ड नं चार का है. जहाँ के रहने वाले अनुराग श्रीवास्तव (55 वर्ष) का देर रात कमरे ले अंदर फांसी के फंदे पर लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया.घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर. पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.मृतक पिछले कई सालों से एलआईसी एजेंट के रूप में काम करते थे.

पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन परिजनों और करीबी लोगों से पूछताछ जारी है. थाना प्रभारी मुसाफिरखाना विवेक सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की तहकीकात की जाएगी.

Advertisements