Chhattisgarh: जिला जेल राजनांदगांव में आयोजित हुआ महाकुंभ स्नान

Chhattisgarh: देश भर में महाकुंभ की धूम है और हिन्दू धर्मावलंबियों में इसे लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, इसी के मद्दे नजर राज्य शासन ने महाकुंभ का लाभ जेल कैदियों को दिलाने एक अनोखा आदेश जारी किया था. जिसका परिपालन आज प्रदेश के समस्त जेल में किया गया.

Advertisement

आज सुबह ज़िला जेल राजनांदगाँव में महाकुंभ स्नान गृह मंत्री एवं महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाये के निर्देशानुसार बंदियों को महाकुंभ स्नान कराया गया, जिससे बंदियों में काफ़ी उत्साह दिखा कुल 358 बंदियों ने स्नान किया जेल अधीक्षक अक्षय सिंह राजपूत ने बताया कि, सरकार के इस पहल से सभी बंदियों में हर्ष का वातावरण दिखा एवं काफ़ी उत्सुकता एवं प्रसन्नता से उन्होंने स्नान किया.

इस अवसर पर समस्त स्टाफ एवं जेल अधीक्षक अक्षय सिंह राजपूत एवं सहायक जेल अधीक्षक पूजा तिवारी उपस्थित रही.

Advertisements