‘व्हाट्सएप हैक हो गया…’, यूपी में साइबर ठगी का शिकार हो गए सपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय सचिव अवलेश कुमार सिंह साइबर ठगी का शिकार हो गए. अवलेश कुमार ने दावा किया कि उनका व्हाट्सएप हैक कर लिया गया है और उनकी आवाज में AI के जरिए लोगों से पैसा मांगा जा रहा है. उन्होंने इस मामले को लेकर वीडियो भी जारी किया है.

Advertisement

अवलेश कुमार ने जारी किए गए वीडियो में कहा, “मेरे व्हाट्सएप से लोगों से पैसा मांगा जा रहा है. कृपया लोग सावधान रहें और कोई पैसा मेरे नाम से या मेरे व्हाट्सएप से अगर मांगा जा रहा है, तो कतई ना दें.” एसपी नेता अवलेश कुमार ने लखनऊ के साइबर थाने में इस मामले को लेकर शिकायत भी दर्ज करवाई है.

साइबर ठगी से कैसे बचें?

इस तरह की ठगी की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार भी कई कदम उठा रही है. कॉल्स से फ्रॉड होने के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए टेलीकॉम रेगुलेटर अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने लोगों को सावधान करते हुए एक अलर्ट जारी किया है. TRAI ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लोगों को एक नए कॉल स्पैम के बारे में जानकारी दी है. इनमें मोबाइल नेटवर्क को बंद करने के लिए कहा जा रहा है.

TRAI ने बताया कि स्कैमर्स लोगों को उनके नेटवर्क को बंद करने की धमकी देकर उनसे पैसे मांग रहे हैं. कॉल करके यूजर को नियमों को तोड़ने की वजह से उनके नेटवर्क को बंद करने की धमकी देकर उनसे मोटी रकम चुकाने को कहते हैं. लेकिन ऐसी कोई कॉल TRAI की तरफ से नहीं की जा रही हैं. यदि लोगों को इस तरह की कोई भी कॉल आती है तो उन्हें इसकी शिकायत तुरंत संचार साथी पोर्टल पर करनी चाहिए.

Advertisements