नक्सलियों ने हमला कर किया था अधमरा, अब इलाके की जनता ने पहनाया जीत का ताज, दिल दहलाने वाली थी वारदात

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे भी आ गए हैं. इस चुनाव में दंतेवाड़ा में बीजेपी के युवा नेता नंदलाल मुड़ामी की भी जीत हुई है. मुड़ामी भाजपा के युवा और जाने-मानें नेता हैं. साल 2018 को नक्सलियों ने उन पर हमला कर अधमरा कर दिया था. इस हमले के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. ठीक होकर जनता की सेवा में डटे रहे.अब हुए चुनाव में जनता ने उन्हें जीत का ताज पहना दिया है. ये जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार हैं.

Advertisement

प्रबल दावेदार थे

नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के पालनार के रहने वाले नंदलाल मुड़ामी ने इस बार हुए चुनाव में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से सदस्य का चुनाव लड़ा था.भारी मतों से वे चुनाव जीत गए. नंदलाल मुड़ामी पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में विधायक पद के प्रबल दावेदार थे.

चुनाव प्रचार के बाद अपने घर पालनार में थे. रात को कुछ नक्सली आ धमके और धारदार हथियार से हमला कर दिया था. इस हमले में वे बुरी तरह घायल हो गए थे.

हालत यह था कि डॉक्टर्स ने भी उनके ठीक होने की उम्मीदें कम कर दी थीं. रायपुर में उनका इलाज चला और उन्हें नई जिंदगी मिली. पूरी तरह से स्वस्थ होने में नंदलाल को 6 महीने से ज्यादा का वक्त लग गया था. इधर सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने उन्हें दंतेवाड़ा में सरकारी आवास उपलब्ध कराकर जिला मुख्यालय में शिफ्ट करवाया. उनकी सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती की गई थी.

लोगों का ही स्नेह और आशीर्वाद था कि हमले में घायल होने के बाद मुझे नया जीवन मिला. क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में साथ खड़े रहूंगा.

लड़ा चुनाव और हुई बड़ी जीत

नंदलाल मुड़ामी भाजपा के जाने-मानें युवा नेता है. उनकी क्षेत्र में बहुत अच्छी पकड़ है. सरल और व्यवहारिक हैं. इस बार जिला पंचायत सदस्य के लिए उन्होंने दावेदारी की थी. पार्टी ने टिकट दिया. अपने इलाके से चुनाव लड़े और भारी मतों से जीत भी गए. बता दें कि नंदलाल ने जिस इलाके से चुनाव लड़ा है वो पूरा क्षेत्र धुर नक्सल प्रभावित है.

Advertisements