मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मोहला विकासखंड के दूरस्थ वनांचल में ग्राम मुरेर की गैंदकुंवर ठाकुर जनपद पंचायत क्षेत्र मंडावीटोला से जनपद सदस्य चुनी गई हैं। यह आजादी के बाद पहला मौका है, जब मुरेर से कोई व्यक्ति इस पद पर पहुंचा है।
गैंदकुंवर ठाकुर का राजनीतिक सफर 2020 में ग्राम पंचायत मार्री की सरपंच बनने से शुरू हुआ। हाल ही में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जनपद सदस्य चुनी गईं। यह क्षेत्र के लिए बड़ा बदलाव है, जहां पहले लोग मतदान से डरते थे। अब वे विकास के लिए खुलकर आगे आ रहे हैं।
महिला का जनप्रतिनिधि बनना विशेष उपलब्धि
मुरेर गांव की स्थिति अभी भी चुनौतीपूर्ण है। यहां से मुख्य मार्ग तक सीधी पहुंच नहीं है। ग्रामवासियों को बस सेवा के लिए पास के गांव मार्री या देववाड़वी जाना पड़ता है। इस दुर्गम क्षेत्र से एक महिला का जनप्रतिनिधि बनना विशेष उपलब्धि है।
क्षेत्र का विकास होगा तेज
गोंडवाना समाज के अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष चन्द्रेश ठाकुर, सचिव पुरुषोत्तम मंडावी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने गैंदकुंवर के चुनाव पर खुशी जताई है। स्थानीय नेताओं और ग्रामीणों को उम्मीद है कि नए जिले में उनके नेतृत्व से क्षेत्र का विकास तेज होगा।