जबलपुर: शक्ति नगर हत्याकांड के आरोपी करण-अर्जुन गिरफ्तार…

Madhya Pradesh: जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र में 18 फरवरी को शक्ति नगर में हुए अभिषेक रजक हत्याकांड के आरोपियों करण और अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों सगे भाई हैं, जिन्होंने मामूली विवाद के बाद अभिषेक रजक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. दरअसल 18 फरवरी को आधारताल गायत्री नगर से रजक समाज की बारात शक्ति नगर, गढ़ा आई थी. इस बारात में अभिषेक रजक भी शामिल हुआ था.

Advertisement

बारात स्थल से थोड़ी दूरी पर वह सड़क किनारे अकेला खड़ा था, तभी लड़की पक्ष की ओर से आए करण और अर्जुन से उसका किसी बात पर विवाद हो गया, विवाद बढ़ने पर अभिषेक के भाई भी मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने उसे वहां से जाने के लिए कह दिया. इसी बात पर बहस और बढ़ गई, जिसके बाद करण और अर्जुन ने अभिषेक को अंधेरे में बुलाकर चाकू से हमला कर दिया. अभिषेक के जांघ और पेट पर चाकू से गहरे घाव किए गए थे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. कुछ देर बाद बारात में शामिल उसके साथियों ने उसे खून से लथपथ पड़ा देखा और तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर करण और अर्जुन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की गई.

पुलिस लगातार उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी रही और अंततः मंगलवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। वही पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई ओर मंगलवार को पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर हत्या के पीछे के सही कारण का पता लगाने में जुटी है. वही इस हत्याकांड से इलाके में आक्रोश है, मृतक के परिवार और समाज के लोग आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि, इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

उल्लेखनीय भूमिका- हत्या करने वाले आरोपियों को 24 घंटे के अंदर पकडने में थाना प्रभारी गढा प्रसन्न कुमार शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक अनिल कुमार, राजेन्द्र अहिरवार, प्रधान आरक्षक प्रेमनारायण, सत्य नारायण, सतपाल परिहार, आरक्षक पुष्पराज जाट अनिल यादव, संतोष जाट, अश्वनीय द्विवेदी, मनोज उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही.

Advertisements