हाथरस: केंद्र सरकार द्वारा लागू अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में हाथरस के सदर तहसील परिसर में वकीलों ने तालाबंदी कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, रेवेन्यू बार एसोसिएशन के सदस्यों ने हड़ताल करते हुए कानून मंत्री का पुतला फूंका और सरकार से इस बिल को तुरंत वापस लेने की मांग की.
मंगलवार सुबह 10 बजे से ही रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की अगुवाई में दर्जनों अधिवक्ता तहसील परिसर में एकत्र हुए और केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान वकीलों ने अधिवक्ता संशोधन बिल को जनविरोधी बताते हुए तुरंत रद्द करने की मांग की.
विरोध प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों अधिवक्ताओं और एसोसिएशन पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि, यदि यह बिल वापस नहीं लिया गया तो वकील सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे.
वकीलों का कहना है कि, यह बिल उनके अधिकारों और स्वायत्तता के खिलाफ है, जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, तहसील परिसर में वकीलों के प्रदर्शन के चलते कामकाज ठप हो गया और आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा.