एक युवक पुलिस स्टेशन जाता है और कहता है कि उसने अपने परिवार के 6 लोगों की हत्या कर दी है और खुद भी चूहे मारने की दवाई खा ली है. ये मामला केरल के तिरुवनंतपुरम के वेंजारामूडू पुलिस स्टेशन से सामने आया है, जहां अफ्फान नाम के शख्स का कबूलनामा सुनकर हर कोई हैरान रह गया. उसने पुलिस स्टेशन जाकर सबके सामने कबूल किया कि उसने अपने छोटे भाई, प्रेमिका, दादी, चाचा-चाची समेत 6 लोगों को मार डाला है.
इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो सामने आया कि आरोपी अफ्फान पेरूमाला का रहने वाला है. जब वह पुलिस स्टेशन पहुंचा, तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसका मुकन्नूर की रहने वाली फरजाना नाम की महिला के साथ प्रेम प्रसंग था, जिसे अफ्फान के परिवार वालों ने स्वीकार नहीं किया था. युवक इस बात से नाराज था. इसलिए उसने तीन अलग-अलग जगहों पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
5 की हो गई मौत
अफ्फान ने छोटे भाई अहसान, प्रेमिका फरजाना, दादी सलमा, चाचा लतीफ, चाची शाहिदा और अपनी मां शमीना पर हमला किया. इनमें से 5 की मौत हो गई और अफ्फान की मां अस्पताल में भर्ती है. दरअसल अफ्फान और फरजाना का प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन दोनों के रिश्ते के लिए अफ्फान के घर वाले राजी नहीं थे. इसलिए एक दिन अफ्फान ने फरजाना को बुलाया और अपनी दादी के घर पहुंचा.
सबसे पहले दादी को मारा
दादी ने भी अफ्फान और फरजाना के रिश्ते को कबूल नहीं किया. अफ्फान के पास पैसे नहीं थे. उसने अपनी दादी से सोना गिरवी रखने के लिए कहा, तो उन्होंने इनकार कर दिया. इसके बाद अफ्फान ने सबसे पहले अपनी दादी को मौत के घाट उतारा. इसके बाद उसने फरजाना को भी मार डाला. इसके अलावा उसने अपने चाचा की हत्या संपत्ति को लेकर किसी विवाद के चलते की और फिर भाई को भी मार और मां पर भी हमला किया.
अफ्फान के पिता ने क्या बताया?
अफ्फान के पिता अब्दुल रहीम ने बताया कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे, लेकिन यह उसके बेटे के लिए चिंता की बात नहीं थी. क्योंकि वह छह महीने के लिए विजिटिंग वीजा पर सऊदी गया था और हाल ही में खुशी-खुशी वहां से वापस लौटा था. हालांकि इन हत्याओं की असल वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और अफ्फान का इलाज भी कराया जा रहा है.