मंदसौर में मिले रतलाम के प्रेमी युगल के शव… युवती पेड़ पर लटकी थी, युवक जमीन पर था

मंदसौर। मंदसौर में ग्राम कचनारा में महू-नीमच राजमार्ग पर सरसौद फंटे पर रेलवे ट्रैक के पास युवक और युवती के शव मिले हैं। मृतक युवक-युवती रतलाम जिले के ग्राम बरखेड़ा के रहने वाले थे। दोनों दो दिन से लापता थे।

उनके मोबाइल पर स्वजन के कॉल आने से दोनों की पहचान हुई। अब तक की जानकारी के मुताबिक, दलौदा थाना क्षेत्र में स्थित सरसौद फंटे पर सुबह लगभग 11 बजे युवती का शव पेड़ पर लटका मिला, जबकि युवक का शव जमीन पर पड़ा मिला था। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की।

मंदसौर ग्रामीण एसडीओपी कीर्ति बघेल ने बताया कि प्राथमिक जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है। मृतक युवक रतलाम जिले के ग्राम बरखेड़ा निवासी 19 वर्षीय धनजी पुत्र रामचंद्र डावर है। युवती की पहचान 20 वर्षीय केला बाई पुत्री शंभू डाबी के रूप में हुई है।

घटनास्थल पर मिले मोबाइल पर आ रहे कॉल से दोनों मृतकों के परिवारों की जानकारी मिली। युवक-युवती दो दिनों से लापता थे और उनके स्वजन तलाश कर रहे थे। पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल के मार्चुरी कक्ष में रखवाया है। प्रारंभिक जांच में यह प्रेम प्रसंग का मामला माना जा रहा है। दलौदा थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisements
Advertisement