परीक्षा केंद्र के पास बज रहा था DJ, जब्त:सागर के हुलासीराम स्कूल के पास कार्रवाई

सागर की कैंट थाना पुलिस ने प्रतिबंध के बाद भी देर रात तक डीजे बजाने पर कार्रवाई की है। वाहन के साथ डीजे जब्त किया है। संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

Advertisement

दरअसल, एमपी बोर्ड परीक्षाओं के चलते सागर में बिना अनुमति के डीजे और बैंड बाजा पर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन रात करीब 11.30 बजे थाना प्रभारी कैंट को सूचना मिली कि डीजे को हुलासीराम स्कूल परीक्षा केंद्र के पास अवैधानिक रूप से तेज आवाज में बजाया जा रहा है। पेपर देने वाले विद्यार्थियों और आसपास के रहवासियों को परेशानी हो रही है।

सूचना पर तत्काल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम भेजी गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए डीजे संचालक रवन पिता ओमकार जाटव (23) निवासी बाईसा मोहल्ला से मौके पर डीजे साउंड, वाहन क्रमांक एमपी 19 एफ 1284, मिक्सर मशीन, पाल लाइट, एंप्लीफायर और डीजे में प्रयुक्त अन्य सामाग्री जब्त किया।

थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि नियम विरुद्ध डीजे बजाने पर डीजे संचालक के खिलाफ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम व अन्य धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। डीजे सामग्री और वाहन जब्त किया है।

 

 

Advertisements