तंत्र-मंत्र से हुई माता-पिता की हत्या! 15 साल पहले हुई मौत का बेटे ने ऐसे लिया बदला; हैरान कर देगी कहानी

उत्तर प्रदेश के बलिया में 15 दिन पहले हुई दंपत्ति की हत्या का खौफनाक खुलासा हुआ है. यह वारदात एक युवक ने अंधविश्वास की वजह से अंजाम दिया था. सोमवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की. इसमें आरोपी ने जो खुलासा किया, उसे सुनकर खुद पुलिस वाले भी हैरान रह गए. आरोपी ने बताया कि उसने यह वारदात बदले की भावना के तहत किया है. कहा कि 15 साल पहले मृतक ने तंत्र मंत्र से भूत हंकवाकर उसके माता पिता की हत्या कराई थी.

Advertisement

मामला बलिया जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र में मासूमपुर गांव का है. इस गांव में बीते 9 फरवरी को एक दंपत्ति श्यामलाल चौरसिया और बासमती देवी की हत्या हुई थी. चूंकि पुलिस को तत्काल कोई सबूत नहीं मिला था, इसलिए पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान ही पुलिस को पता चला कि आरोपी अखिलेश चौरसिया के साथ इस दंपत्ति का पुराना झगड़ा चल रहा था. पुलिस को शक हुआ तो इनके कनेक्शन खंगाले गए.

भूत से हत्या कराने का वहम

करीब 15 दिन तक पुलिस ने हरेक इनपुट की गंभीरता से जांच की. आखिर में पुष्टि होने के बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट किया है. पुलिस ने इस मामले में दो तांत्रिकों को भी अरेस्ट किया है. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि श्यामलाल चौरसिया तंत्र मंत्र जानता था. उसने पकड़े गए तांत्रिकों की मदद से ही भूत हंकवाया था, जिससे अखिलेश चौरसिया के माता पिता की मौत हुई थी. तांत्रिकों ने इस बात की जानकारी खुद अरविंद चौरसिया को दी.

दो तांत्रिक भी गिरफ्तार

इसके बाद से अरविंद चौरसिया ने भी श्यामलाल के खिलाफ भूत हंकवाने की कोशिश की. हालांकि इससे काम नहीं बना तो उसने धारदार हथियार से श्यामलाल और उसकी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी अरविंद चौरसिया और उसके साथी को तो मर्डर के आरोप में अरेस्ट किया है, वहीं दोनों तांत्रिकों को वारदात की साजिश रचने और अंध विश्वास फैलाने के आरोप में अरेस्ट कर अदालत में पेश किया जा रहा है. बलिया पुलिस अधीक्षक ओमवीर के मुताबिक चारो आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है, जहां से उन्हें जेल भेजा जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements