नो व्हीकल जोन, बैरिकेडिंग और कड़ी चौकसी—अयोध्या में शिवभक्तों के स्वागत की भव्य तैयारी

अयोध्या: महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर अयोध्या एक बार फिर भक्ति और श्रद्धा की अपार भीड़ से गूंज उठेगी. प्रशासन के अनुमान के मुताबिक, इस पावन पर्व पर 15 लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंच सकते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और क्राउड मैनेजमेंट की व्यापक तैयारियां की गई हैं.

Advertisement

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए पूरे अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है. प्रमुख मंदिरों और सरयू तट पर सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी की जाएगी. अयोध्या के एंट्री पॉइंट्स पर चेकिंग बढ़ाई गई है, ताकि कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो.

श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध

सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन अधिकतर श्रद्धालु नागेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए आएंगे. मंदिर में प्रवेश को सुव्यवस्थित करने के लिए 14 बैरिकेडिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. भीड़ नियंत्रण के लिए श्रद्धालुओं को समूहों में प्रवेश दिया जाएगा—एक जत्था बाहर निकलने के बाद ही अगला जत्था प्रवेश करेगा.

श्रद्धालुओं को 10 किमी पैदल यात्रा करनी होगी

अयोध्या में यातायात नियंत्रण के तहत राम पथ को वन-वे जोन में बदला गया है. इस मार्ग पर केवल पैदल यात्रा की अनुमति होगी, जिससे श्रद्धालुओं को लगभग 10 किमी की दूरी पैदल तय करनी होगी. इसके अलावा, गोंडा के लकड़ मंडी से अयोध्या के माझा तक नो वीकल जोन घोषित किया गया है.

ड्रोन और कंट्रोल रूम से निगरानी

भीड़ को सुचारू रूप से नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने ड्रोन कैमरों से निगरानी का फैसला लिया है। सरयू घाट, राम की पैड़ी, हनुमानगढ़ी, राम मंदिर और नागेश्वरनाथ मंदिर के क्षेत्रों में विशेष नजर रखी जाएगी. साथ ही, बाहरी जिलों में क्राउड होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां आवश्यकता पड़ने पर श्रद्धालुओं को रोका जाएगा और क्रमबद्ध तरीके से अयोध्या भेजा जाएगा.

अयोध्या महाशिवरात्रि के स्वागत को तैयार

भगवान राम एवं शिव के भक्तों की इस अविस्मरणीय आस्था को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन की गाइडलाइन्स का पालन करें और अयोध्या में भक्तिमय वातावरण का आनंद उठाएं. महाशिवरात्रि पर अयोध्या भगवान शिव और राम के भक्ति रस से सराबोर होगी, जहां हर कोना ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से गूंज उठेगा.

Advertisements