बिहार: IIT कैंपस में छात्र ने किया सुसाइड, बिल्डिंग की छत से कूदकर दे दी जान

बिहार के पटना में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां बिहटा आईआईटी कैंपस में एक छात्र ने सुसाइड कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक छात्र आंध्र प्रदेश का निवासी बताया जा रहा है. घटना के बाद आईआईटी कैंपस में कोहराम मच गया.

Advertisement

बिहटा के अमहरा में पटना आईआईटी का कैंपस है. कैंपस में मंगलवार को एक छात्र ने बिल्डिंग की छत से कूद कर जान दे दी. घटना के बाद आईआईटी कैंपस में कोहराम मच गया. मृतक छात्र राहुल लावरी आईआईटी पटना के बीएससी मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटर साइंस थर्ड ईयर का छात्र था. छात्र ने सुसाइड से पहले करीब दो मिनट का एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था.

हाथ की नस भी काट ली थी

इधर, छात्र के इमारत से कूदने के बाद पूरे संस्थान में कोहराम मच गया. आनन फानन में छात्र को जख्मी हालत में बिहटा के ही एनएसएमसीएच हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. छत से कूदने से पहले छात्र ने अपने हाथ की नस भी काट ली थी. छात्र ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद ही आईआईटी पटना के डायरेक्टर प्रोफेसर टीएन सिंह के साथ ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पुलिस घटना की जांच में जुटी

वहीं, इस मामले में पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि छात्र ने सुसाइड जैसा कदम क्यों उठाया. क्या किसी वजह से वह डिप्रेशन में था. पुलिस उसके साथियों से भी पूछताछ कर रही है. कैंपस के छात्रों के मुताबिक, छात्र पढ़ने में होनहार था. वह बेहद मिलनसार था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घरवालों को छात्र के बारे में जानकारी भेज दी गई है.

Advertisements