Uttar Pradesh: अमेठी के मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के सरायखेमा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब सूरत में ठेला लगाने के विवाद से शुरू हुआ झगड़ा अमेठी तक जा पहुंचा.मंगलवार को दबंग युवक गांव में आकर मारपीट करने लगे, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के सरायखेमा गांव की है, जहां असलहा लहराते हुए दो युवक कार समेत फरार हो गए, जबकि एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पेड़ से बांधकर पीटा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
अमेठी के रहने वाले सूरत में जगदीश सेठ और राजू के बीच ठेला लगाने को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते राजू अपने दो साथियों के साथ अमेठी के सरायखेमा गांव पहुंचा और जवाहर जायसवाल से मारपीट करने लगा। हमलावरों में शामिल शुभम कोरी के पास से पुलिस ने अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद किया है= वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.
वहीं, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.