उमरिया : मध्य प्रदेश के माननीय राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने शहडोल जिले के ग्राम धुरवार में प्रधानमंत्री जन-मन योजना के हितग्राहियों से संवाद किया. उन्होंने योजनाओं के लाभार्थियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं और अनुभवों को जाना.
राज्यपाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विशेष पिछड़ी जनजातियों—बैगा, भारिया और सहरिया—के उत्थान के लिए 24 हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है. इस योजना के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, शुद्ध पेयजल, बिजली, कृषि, आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं दी जा रही हैं. साथ ही, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र और जनधन खाता जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं.
उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है और सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजना चाहिए. इसके अलावा, सिकल सेल जैसी गंभीर अनुवांशिक बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर भी जोर दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि शादी से पहले कुंडली मिलाने की जगह सिकल सेल जांच कराना अधिक जरूरी है.
इस अवसर पर राज्यपाल ने राजस्व विभाग, आयुष्मान कार्ड, सिकल सेल प्रभावित परिवारों के लिए फूड बास्केट, कल्याणी योजना और स्व-सहायता समूहों को वित्तीय सहायता प्रदान की. कंचन स्व-सहायता समूह को एक लाख रुपये की सीआईएफ राशि भी वितरित की गई.
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने बताया कि गांव में 107 प्रधानमंत्री आवास मंजूर किए गए हैं, जिनमें से 26 पूरे हो चुके हैं. उज्ज्वला गैस, बिजली कनेक्शन, नल-जल योजना और अन्य योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ ग्रामीणों को मिल चुका है. गांव के सभी 900 लोगों की सिकल सेल जांच कर ली गई है.
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभा मिश्रा, विधायक मनीषा सिंह, संभागायुक्त सुरभि गुप्ता, आईजी अनुराग शर्मा, पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का संचालन विवेक पांडेय ने किया, और ग्रामीणों ने राज्यपाल के प्रति आभार व्यक्त किया.