लखीमपुर खीरी : नशे में धुत युवकों ने टाइम कीपर को गोला डिपो परिसर में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, मुकदमा दर्ज

लखीमपुर खीरी : गोला रोडवेज बस अड्डे पर सोमवार रात कुछ युवक बस का टाइम पूछने आए थे. आरोपियों ने गाली गलौज की. बाद में जब टाइम कीपर केबिन से बाहर निकले तो आरोपियं ने हमला कर दिया.

Advertisement

 

लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में सोमवार रात गोला रोडवेज डिपो के टाइम कीपर की युवकों ने पिटाई कर दी. इस घटना से रोडवेज कर्मचारियों में रोष है. कर्मचारियों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

गोला रोडवेज डिपो के टाइम कीपर शैलेश कुमार कुलश्रेष्ठ ने बताया कि सोमवार की रात करीब 8:00 बजे कुछ लड़के दिल्ली के लिए बस की जानकारी करने आए. सभी नशे में धुत थे. ऑफिस में ही गाली-गलौज करने लगे. उनसे कहा गया कि कुछ देर में दिल्ली के लिए एसी बस आ रही है। जब वह ऑफिस से घर जा रहे थे, तभी उनमें से 5-6 लड़के आए और डिपो परिसर में ही लाठी-डंडों से पीटने लगे.

 

वह बचाव के लिए वर्कशॉप की ओर भागे तो आरोपियों ने दौड़ा करके पीटा. मंगलवार की सुबह टाइमकीपर ने डिपो इंचार्ज कमलेश कुमार वर्मा के साथ जाकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस के हीलाहवाली करने पर रोडवेज कर्मचारियों ने एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की.

इधर, 15 दिन पूर्व भी दबंगों ने रोडवेज कर्मचारी विमलेश कुमार वर्मा की पिटाई कर दी थी. घटना से रोडवेज कर्मचारियों में रोष है। प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisements