मऊगंज की शाहपुर थाना पुलिस ने चार महीने से फरार चल रहे चोरी के आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चोरी के माल की बरामदगी के साथ ही उसे खरीदने वाले दुकानदार को भी हिरासत में ले लिया है.
मामला 22 अक्टूबर का है, जब बधैया गांव की 60 वर्षीय कल्यानी साकेत के घर में चोरी हुई थी. इस वारदात में 28 वर्षीय अजीत पाण्डेय का नाम सामने आया था, जो घटना के बाद से फरार था. थाना प्रभारी संदीप भारती के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार को अजीत पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में अजीत ने कबूल किया कि उसने चोरी किए गए पीतल और तांबे के बर्तन शाहपुर में दुकान चलाने वाले देवेन्द्र प्रसाद उर्फ दुकौड़ी को बेचे थे. इसके बाद पुलिस ने अजीत की निशानदेही पर देवेन्द्र की दुकान पर छापा मारा और चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया.
चोरी का सामान खरीदने के आरोप में पुलिस ने देवेन्द्र को भी गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.
पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में राहत की लहर है, वहीं अपराधियों में हड़कंप मच गया है.