भिंड: वैसे तो आप सबने मां और बेटे के प्रेम के किस्से और कहानी तमाम सुनी होगी. लेकिन मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लहार थाना इलाके के जमुहा गांव से एक हैरान कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक बेटे ने मां और बेटे के रिश्ते को दफन करने करते हुए अपनी मां को बीबी के कहने पर मौत के घाट उतार डाला है.
दरअसल जमुंहा गांव के रहने वाले रामबाबू दौहरे की पत्नी लंबे समय से उन्हें छोड़कर चली गई है. जिसने किसी दूसरे व्यक्ति के साथ कोर्ट मैरिज भी कर ली है. उसके बाद भी रामबाबू अपनी पत्नी को पैसे भेजता था. जिसको लेकर रामबाबू परेशान रहता था. और इसका जिम्मेदार उसने अपनी मां सावित्री को माना है. इसी बात लेकर आए दिन रामबाबू की अपने मां के साथ लड़ाई झगड़े होते रहते रहते थे.
क्योंकि रामबाबू की मां पैसे देने का विरोध करती थी जिसको लेकर रामबाबू की पत्नी ने कहा कि जब आपकी मां मर जाएगी तब में लौट कर आऊंगी. बीवी के प्यार में पागल रामबाबू ने इस बात को अपने दिमाग में बैठाल कर सुबह 4 बजे अपनी मां पर फावड़ा से गले पर हमला करते हुए मौत के घाट उतार डाला।और खुद इस बात की जानकारी उसने अपने जीजा और बहन को देते हुए पुलिस को देकर फरार हो गया.
लेकिन लहार थाना पुलिस को आज मुखबिर कर जरिए सूचना कि मां की हत्या करने बाला युवक जमुंहा गांव के बाहर खेतों में दिखाई दिया है. मौके पर पहुंची लहार थाना पुलिस ने आरोपी युवको को घटना के कुछ घण्टों बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. हत्या की वारदात मे प्रयुक्त फावड़ा को पुलिस ने जप्त कर इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.