बस्ती: इस वक्त सीबीसी एस ई और यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है. पहले दिन हाई स्कूल के 2548 तथा इंटर के 2105 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी इसी बीच एक दुखद मामला सामने आया है.
संत कबीर नगर के बौरव्यास निवासी 17 वर्षीय आदर्श पांडे ने किराए के कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. वह रामबाग विद्यालय में 12वीं कक्षा का छात्र था.
वह कोतवाली क्षेत्र की बैरिहवां मोहल्ले में किराए के मकान में रहता था। उसकी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा उर्मिला एजुकेशन एकेडमी में चल रही थी. उसके दो पेपर हुए थे पता चला है कि उसका पेपर खराब हुआ था इसके बाद से वह गहरे अवसाद में था.
घटना सोमवार की देर रात की है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह घटना परीक्षाएं दे रहे छात्र-छात्राओं के लिए एक सबक है पेपर खराब हो या अन्य कोई भी परिस्थितियों हों आत्महत्या एक कायरतापूर्ण कदम है। हालातों से लड़कर ही आदमी आगे बढ़ता है.