सुल्तानपुर :अयोध्या दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त, 5 घायल, 2 की हालत गंभीर

सुल्तानपुर :  सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज में महाराष्ट्र से अयोध्या दर्शन जा रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हलियापुर बेलवाई मार्ग पर अकोढ़ी के पास सामने से आ रहे ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार पांच श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों में महाराष्ट्र के पालघर आगासी निवासी अनिकेत राउत (50) और सुरेखा सावे (70) की हालत गंभीर है. दोनों को पहले सुल्तानपुर और फिर लखनऊ रेफर किया गया है.

Advertisement

 

भटमई चौकी इंचार्ज जितेंद्र यादव और कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार ने घायलों को तत्काल कूरेभार सीएचसी पहुंचाया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया है. हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया. गोसाईगंज थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह के अनुसार, तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements