5 बच्चे, 2 बीवियां और तीसरी बार मुस्कुराहट पर लुट गए ठाकुर साहब, कर ली शादी; मचा बवाल

दो बीवियां, पांच बच्चों के पिता और फिर तीसरी शादी… बिहार के बांका जिले के ठाकुर साहब इन दिनों चर्चा में हैं. उनकी तीसरी पत्नी के आने से बवाल हो गया है. बवाल किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी दूसरी पत्नी ने ही मचाया है. 5 बच्चों के पिता होने के बाद भी मोती ठाकुर नहीं रुके और वो तीसरी बार शादी के बंधंन में बंध गए. ये बात उनकी दूसरी पत्नी को रास नहीं आई. वो थाने पहुंची और ठाकुर साहब के खिलाफ बवाल कर दिया.

Advertisement

24 फरवरी को तीसरी शादी करने वाले मोती ठाकुर की उम्र 40 वर्ष है. घटना बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के बिलारी गांव की है. मोती ठाकुर इसी गांव के रहने वाले हैं. उनकी पहले से दो पत्नियां हैं, जिनसे उनके पांच बच्चे हैं. पहली पत्नी से एक बच्चा और दूसरी पत्नी से चार बच्चे हैं.

पहली पत्नी छोड़कर चली गई

दरअसल, मोती ठाकुर की दूसरी शादी के बाद उनकी पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई थी. पुतुल देवी से उन्हें दो बेटे और दो बेटियां हुईं. हालांकि, उनका आरोप है कि बाद में पुतुल देवी से भी उनका रिश्ता खराब रहने लगा. उनका आरोप है कि दूसरी पत्नी पुतुल देवी झगड़ा करती हैं, मारपीट करती हैं. उनकी इन आदतों से परेशान हैं.

हालांकि, पुतुल देवी का कुछ और ही कहना है. जैसे ही उन्हें पति की तीसरी शादी की खबर लगी वो अपने परिजनों के साथ शंभूगंज थाने पहुंची. उन्होंने पुलिस को पूरी घटना बताई और पति मोती ठाकुर पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने अपने पति की तीसरी शादी का विरोध किया और पुलिस से गुहार लगाई.

35 साल की मुस्की देवी से की तीसरी शादी

इसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. शंभूगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मोती ठाकुर की पहली शादी सरिता देवी से हुई थी, जिनसे उन्हें एक बेटा है. दूसरी शादी पुतुल देवी से हुई, जिनसे उन्हें दो बेटे और दो बेटियां हैं. मोती ठाकुर ने तीसरी शादी 35 साल की मुस्की देवी के साथ की है. मामले में हल कुछ भी निकले लेकिन ये इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisements