Left Banner
Right Banner

कार बॉउंड्री से टकराई… इतनी सी बात पर भिड़ गए सोसाइटी के लोग, दोनों तरफ से चलीं दनादन गोलियां

पंजाब में मोहाली के खरड़-कुराली रोड स्थित फ्यूचर हाइट्स सोसायटी में रविवार-सोमवार की रात बड़ा बवाल हुआ. यहां बैक करते समय एक कार सोसायटी की दीवार से टकरा गई. सोसायटी के लोगों ने इसका विरोध किया. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. इतने में कार सवार ने अपने साथियों को फोन कर बुला लिया. इधर, सोसायटी के लोग भी जमा हो गए. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से फायरिंग और पथराव होने लगा.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को खदेड़ कर अलग किया. पुलिस के मुताबिक कार सवार अपनी गाड़ी बैक कर रहा था. इसी दौरान उसकी कार अनियंत्रित हो गई और सोसायटी की बाउंड्री से टकरा गई. इससे सोसायटी की ग्रिल तो टूटी ही, पास में लगा एक ताड़ का पेड़ भी उखड़ गया. सोसायटी के लोगों ने इसका विरोध किया तो कार सवार के साथ बहस हो गई. देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया. ऐसे में कार चालक ने अपने साथियों को फोन कर बुला लिया.

दोनों पक्ष की ओर से हुई फायरिंग

स्थानीय लोगों ने माहौल खराब होते देख तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया. इस सूचना पर दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. इतने में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव और फायरिंग शुरू कर दी थी. ऐसे में हालात को देखकर उन्हें खुद अपनी जान बचाकर भागना पड़ा. इसके बाद पुलिसकर्मियों की सूचना पर हेडक्वार्टर से पहुंची पुलिस फोर्स ने लोगों को खदेड़ कर अलग किया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों तरफ से फायरिंग हुई है. पहले तो लोगों को लगा कि पटाखे फूट रहे हैं, लेकिन मौके की स्थिति देखकर सोसायटी और आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई.

हवाई फायरिंग का मामला दर्ज

पुलिस के मुताबिक घटना स्थल से चार खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हवाई फायरिंग और पथराव करने का मामला दर्ज किया है. इसी कड़ी में पुलिस ने झगड़े की वजह बनी कार को जब्त कर लिया है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है. मामले की जांच कर रहे सब-इंस्पेक्टर परमजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisements
Advertisement