ओला इलेक्ट्रिक का सिर्फ शेयर ही नहीं टूट रहा है.कंपनी कई मोर्चों पर एक साथ परेशानियों का सामना कर रही है. खराब सर्विस की वजह से निगेटिव सेंटीमेंट का सामना कर रही ओला इलेक्ट्रिक ने हाल में कई नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. इसमें नए इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर इलेक्ट्रिक बाइक तक शामिल है. ऐसे में इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट की पुरानी कंपनी रिवोल्ट मोटर्स ने टक्कर देने की पूरी तैयारी कर ली है.
ओला ने हाल में ही अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है. इसके अलावा अपने S1 स्कूटर की नई रेंज भी पेश की है. इस बीच रिवोल्ट ने भी पूरी तैयारी कर ली है. वैसे ओला के नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की एक वजह इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर सेगमेंट में बढ़ते कॉम्प्टीशन के बीच खुद को रिलेवेंट बनाए रखना भी है.
रिवोल्ट ने लॉन्च की नई बाइक
रतन इंडिया एंटरप्राइजेज की कंपनी रिवोल्ट मोटर्स इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट की पायनियर कंपनियों में से एक है. अब कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक बाइक पोर्टफोलियो को बढ़ाने का फैसला किया है. हाल में कंपनी ने नया प्रोडक्ट RV BlazeX लॉन्च की है. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 1.14 लाख रुपए है.
कंपनी का कहना है कि वह अपने आरएंडडी पर अब ज्यादा खर्च करेगी. साथ ही नई टेक्नोलॉजी पर काम करके अपना प्रोडक्शन और पोर्टफोलियो बढ़ाएगी. कंपनी की कोशिश एआई टेक्नोलॉजी को प्रोडक्ट्स में इंटीग्रेट करने की भी है.
पीटीआई की खबर के मुताबिक रिवोल्ट मोटर्स एक साल के अंदर कम से कम दो नए प्रोडक्ट लॉन्च करने पर फोकस कर रही है. इसमें एक उसके मौजूदा पोर्टफोलियो का अपग्रेडेड वर्जन होगा, तो दूसरा एकदम नया प्रोडक्ट होगा. कंपनी ने अब तक देश में 45,000 इलेक्ट्रिक कार बेची हैं. इस साल उसका लक्ष्य 14,000 यूनिट सेल करने का है.
बढ़ाएगी अपने स्टोर और नेटवर्क
इतना ही नहीं मार्केट में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए रिवोल्ट मोटर्स ने अपना सेल नेटवर्क बढ़ाने का भी लक्ष्य रखा है. वह इनकी संख्या इस साल 500 आउटलेट तक करने पर फोकस कर रही है. अभी कंपनी के 200 से ज्यादा आउटलेट हैं. इतना ही नहीं कंपनी की प्लानिंग आईपीओ लाने की भी है, लेकिन उससे पहले वह मंथली 5000 यूनिट सेल के आंकड़े को छूना चाहती है.