GIS 2025: भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (Global Investor Summit) के समापन समारोह के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के लिए युग परिवर्तन के इस कार्यक्रम में सभी का स्वागत है. मैं मोहन यादव की पूरी टीम को बधाई देता हूं. दो दिन के अंदर 30 लाख 77 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव को धरातल पर उतारना सराहनीय काम है. दो दिन के कार्यक्रम में 200 से अधिक से भारतीय कंपनियां, 50 से अधिक देशों से प्रतिनिधि आए. मध्य प्रदेश ने ग्लोबल पोटेंशियल को एक्सप्लोर करके अपने आप को साबित किया है.
एमपी हमारे देश की भव्य विरासत
अमित शाह ने कहा, एमपी हमारे देश की भव्य विरासत है. 2027 तक हमारा देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. इसमें मध्य प्रदेश का अहम योगदान होगा. भारत का संपूर्ण व समग्र विकास हो रहा है. भारत की अमृत पीढ़ी के लिए अमृतकाल चल रहा है. इसमें मध्य प्रदेश सरकार ने अलग-अलग सेक्टर में जो नीतियां बनाई हैं, वे भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने में सहायता करेंगी.
उन्होंने कहा कि एमपी में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर बन चुका है, मार्केट का एक्सेस भी सबसे ज्यादा है. पूरा ईको सिस्टम एमपी सरकार ने बनाया है. यहां लैंड भी और रिजर्व फॉरेस्ट भी हैं. यहां स्किल्ड वर्कफोर्स भी है. माइंस भी हैं और कनेक्टिविटी है.
कभी मध्य प्रदेश को माना जाता था बीमारू- अमित शाह
एक जमाने में मध्य प्रदेश बीमारू माना जाता था. 20 साल में सड़क नेटवर्क बना है. एयपोर्ट बने हैं. IIT, IIM, NIFT जैसे संस्थान खुले है. मैग्नीज, रॉक फॉस्फेट, चूना पत्थर जैसी माइंस हैं. मध्य प्रदेश फूड प्रोसेसिंग के लिए भी बहुत महत्वूपर्ण माना जाता है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस वाला देश का पहला राज्य है. आने वाले दिनों में एमपी का पोटेंशियल 100 % दिखेगा. मुझे विश्वास है कि 2027 में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे.