Madhya Pradesh: मैहर में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने मंगलवार को दो बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनियों पर छापेमारी की, कटनी रोड स्थित ऋद्धि सिद्धि ट्रांसपोर्ट और मां शारदा टायर ट्रांसपोर्ट में दोपहर करीब 3 बजे टीम ने एक साथ दबिश दी. सतना से आई टीम में 2 सुप्रिटेंडेंट उदित गुप्ता,नसीम अहमद और 2 इंस्पेक्टर रैंक के श्रवण कुमार पटेल, कुमार सौरभ अधिकारी शामिल हैं.
टैक्स चोरी की शिकायत पर कार्रवाई
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सतीश गुप्ता, मनीष गुप्ता की फर्म और ट्रासंपोर्ट कंपनी पर टैक्स चोरी की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है, जीएसटी अधिकारी दोनों फर्मों के कार्यालयों में व्यावसायिक लेन-देन, बिलिंग और जीएसटी रिटर्न से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच कर रहे हैं. साथ ही, संचालक और कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के अनुसार इन कंपनियों के खिलाफ लंबे समय से टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थीं. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कितनी राशि की टैक्स चोरी की गई है. जीएसटी विभाग की यह कार्रवाई देर रात तक जारी रहने की संभावना है.
आईटीसी का लाभ जांच के दायरे में
सूत्रों के मुताबिक सेंट्रल जीएसटी की टीम इन दोनों फर्मों के मिले दस्तावेजों के आधार पर जांच का दायरा बढ़ा दिया है, आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) की भी जांच की जा रही है, यह देखा जा रहा है कि दुकान में जो स्टॉक बताया गया है, वह कहां से आया और फिर उसे कहां सप्लाई किया गया है, इस दौरान गलत तरीके से आईटीसी तो नहीं ली गई है.
असिस्टेंट कमिश्नर सीजीएसटी कालूराम ने बताया कि, मैहर में जांच के लिए अधिकारी गए हैं, कितने का कर अपवंचन मिला, यह बताना संभव नहीं है, देर रात तक फर्मो के फाइलों को खंगालने काम चलता रहा.