MP में पत्रकारों के छीने जा रहे मोबाइल: देवास में कोटवार ने छीना फोन, तहसीलदार बोले – ‘वह मेरा आदमी है’

मध्य प्रदेश में जन सरोकार से जुड़ी बातों को जनता तक पहुंचाने वाले मीडियाकर्मी निशाने पर हैं. ताजा मामला देवास कलेक्ट्रेट ऑफिस का है, जहां मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान कोटवार ने मीडियाकर्मी का मोबाइल फोन छीन लिया. मीडियाकर्मी की गलती इतनी थी कि वह जनसुनवाई के दौरान तहसीलदार का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था.

Advertisement

शासकीय कर्मचारी ने वीडियो बना रहे मीडियाकर्मी का फोन छीन लिया

रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्येक मंगलवार को हमेशा की तरह कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई चल रही थी.जिले भर से आए वहां जमा थे और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे,  जनसुनवाई शुरू ही होने वाली थी कि इसी दौरान वहां मौजूद शासकीय कर्मचारी ने वीडियो बना रहे मीडियाकर्मी का फोन छीन लिया.

जनसुनवाई शुरू होने से पहले मीडिया कर्मी से पूछी गई उसकी पहचान

मीडियाकर्मी का मोबाइल फोन छीनने वाले कर्मचारी ने जनसुनवाई की कार्यवाही शुरू होने से पहले मीडियाकर्मी से अपनी पहचान बताने को कहा और जैसे ही कंफर्म हुआ कि वो मीडियाकर्मी है, उसने आव न देखा ताव, पत्रकार का मोबाइल छीना और फेंक दिया. पता चला कि शासकीय कर्मचारी कोटवार शराब के नशे में कलेक्टर ऑफिस में पहुंचा था.

उदयनी विभाग के अधिकारी ने छीना था NDTV के कैमरामैन का मोबाइल

गौरतलब है कलेक्टर ऋतुराज के राज में लगातार पत्रकारों के मोबाइल छीने जा रहे हैं. यह दूसरी बार है जब जनसुनवाई की कार्यवाही के दौरान किसी मीडियाकर्मी को निशान बनाया गया है. गत 28 जनवरी को उदयनी  विभाग के अधिकारी ने  एनडीटीवी के कैमरामैन का मोबाइल छीना था, लेकिन अधिकारी मामले में लीपापोती कर बच निकलते हैं.

Advertisements