मध्य प्रदेश की उर्जाधानी सिंगरौली में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है. यहां कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी एनसीएल (NCL) के अमलोरी परियोजना के तहत नाली निर्माण का कार्य हो रहा था. इसी दौरान मिट्टी धंसने से दो मजदूर दब गये, जिन्हें 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि दूसरे मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. हालांकि मजदूर गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, एनसीएल अमलोरी परियोजना में एनसीएल के सीएसआर मद से नाली का निर्माण कार्य ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है. मंगलवार, 25 फरवरी की शाम करीब 5 बजे मजदूर नाली की सेटरिंग निकाल रहे थे, इसी दौरान एक तरफ की मिट्टी धंस गई, इस हादसे में दो मजदूर भी धंस गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर प्रशासनिक अमला और एनसीएल के अधिकारी पहुंचे.
ठेकेदार की लापरवाही से हुआ हादसा!
मजदूरों को बाहर निकालने के लिए मिट्टी खुदाई का कार्य कराया गया. 5 घंटे की रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि दूसरे मजदूर की हालत गंभीर है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा ठेकेदार की लापरवाही की वजह से बताया जा रहा है. ठेकेदार ने मजदूरों को किसी भी तरह का सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराया था, बिना किसी सेफ्टी के मजदूर कार्य कर रहे थे.
एक मजदूर की मौत, एक घायल
मजूदरों की पहचान रामकेश पान्डू और रोहित वैश्य के रूप में हुई है. दोनों हर्रवा के रहने वाले हैं. हादसे में रोहित वैश्य को अपनी जान गवानी पड़ी, जबकि रामकेश पांडू घायल बताये जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया और एनसीएल प्रबंधन पर गंभीर आरोप भी लगाया है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है.
5 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
यह हादसा नवानगर थाने क्षेत्र के NCL अमलोरी परियोजना में हुआ है, जहां नाली निर्माण का कार्य चल रहा था. इस दौरान अचानक मिट्टी धंस गई. जिसकी वजह से दो मजदूर उसने दब गए. दोनों मजदूरों को बाहर निकालने के लिए 5 घंटे तक जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई की गई. 5 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद दोनों मजदूरों को बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने रोहित वैश्य को मृत घोषित कर दिया, वहीं रामकेश पांडू घायल बताये जा रहे हैं.