‘My Man Elon Musk…’, तिहाड़ जेल से सुकेश चंद्रशेखर ने 2 बिलियन डॉलर X में लगाने का दिया ऑफर

जेल में बंद कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने की वजह एलॉन मस्क हैं. सुकेश ने मस्क के मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में अरबों डॉलर निवेश करने की इच्छा जताई है.

Advertisement

दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एलॉन मस्क के नाम एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में सुकेश ने X में दो अरब डॉलर निवेश करने की मंशा जताई है. उनका कहना है कि वह एक अरब डॉलर तुरंत जबकि बाकी एक अरब डॉलर एक साल बाद निवेश करना चाहते हैं.

My Man मस्क को बधाई

इस चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर ने मस्क को My Man कहते हुए उसे डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशियंसी (DOGE) की अगुवाई करने के लिए बधाई दी. चिट्ठी में सुकेश ने कहा कि मुझे आज ये कहते हुए गर्व हो रहा है कि एलॉन मैं आपकी कंपनी एक्स में एक अरब डॉलर तुरंत और एक अरब डॉलर एक अगले साल निवेश करना चाहता हूं. इस तरह मैं कुल मिलाकर दो अरब डॉलर निवेश करना चाहता हूं.

इस चिट्ठी में सुकेश ने कहा कि X उनका फेवरेट प्लेटफॉर्म है और यह जैकलिन फर्नांडीज का भी पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. वह जैकलिन को अपना लेडी लव बता चुके हैं और उन्हें जेल से कई बार चिट्ठी लिख चुके हैं. सुकेश ने दावा किया कि उनकी कंपनी एलएस होल्डिंग्स ने पहले ही टेस्ला में निवेश किया है और उन्हें इससे मुनाफा भी हुआ है.

बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये की रंगदारी मामले में मुख्य आरोपी है. जैकलिन ने उनके खिलाफ शिकायत में कहा था कि सुकेश द्वारा मीडिया को उनके नाम पर पत्र लिखना उन्हें डराने और धमकाने की साजिश है ताकि वह अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में अदालत के सामने सच्चाई का खुलासा न कर सके.

Advertisements