इंदौर में लहंगा लेने जा रही मेडिकल छात्रा की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत

मेडिकल छात्रा सुलभा गुप्ता की सोमवार को साइलेंट अटैक से मौत हो गई। वह सहेली की शादी की तैयारी कर रही थी। वह राजवाड़ा क्षेत्र में लहंगा लेने जा रही थी और उसे रास्ते में ही अटैक आ गया।

Advertisement

भंवरकुआं पुलिस के मुताबिक मूलत: भगवानपुरा खरगोन निवासी 26 वर्षीय सुलभा पुत्री सुनील गुप्ता खंडवा नाका पर किराए के मकान में रहती थी। एक सहेली और दो बहनें भी उसके साथ रहती थी। सुलभा की एक सहेली की शादी हो रही है।

रूम से आधा किमी दूर ही बेहोश होकर गिर गई

सोमवार को राजवाड़ा जाने के लिए निकली और कमरे से आधा किमी दूर उसे साइलेंट अटैक आ गया। वह बेहोश होकर गिर गई। उसे तत्काल निजी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया गया। पिता सुनील गुप्ता की किराना दुकान है। उनकी पांच बेटियां हैं। सुलभा ने कुछ दिन पूर्व ही नीट की परीक्षा दी थी और वह पास हो गई थी।

बढ़ रहे हैं साइलेंट हार्ट अटैक के मामले

विदिशा में एक शादी समारोह में इंदौर की परिणीता जैन को स्टेज पर डांस करते वक्त साइलेंट हार्ट अटैक आ गया था।

श्योपुर में घोड़ी पर बैठे दूल्हे प्रदीप जाट को तोरण मारने के बाद साइलेंट हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई।

उज्जैन में एक शादी समारोह के दौरान नागदा निवासी 16 साल के सुनील की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत हो गई।

Advertisements