Left Banner
Right Banner

हाथरस: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार इंटरमीडिएट के दो छात्रों की हुई दर्दनाक मौत

 

हाथरस: जिले के मुरसान कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में इंटरमीडिएट के दो छात्रों की मौत हो गई. यह हादसा मुरसान-सादाबाद रोड पर स्थित आरबीएस स्कूल के पास हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार छात्रों को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

हादसे में जान गंवाने वाले दोनों छात्रों की पहचान गांव मगटई निवासी 18 वर्षीय पंकज पुत्र गीतम सिंह और 19 वर्षीय ननकेश पुत्र भगवान सिंह के रूप में हुई है. दोनों छात्र इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहे थे और देर रात मुरसान से अपने गांव लौट रहे थे.

 

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. देर रात ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। हादसे की खबर सुनते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया, और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

 

पुलिस ने अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

Advertisements
Advertisement