दूल्हे के दोस्त ने की ऐसी हरकत, दुल्हन की सहेली ने जड़ा थप्पड़, मचा बवाल, बिन शादी लौटी बारात

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक शादी समारोह के दौरान दूल्हे के दोस्त द्वारा दुल्हन की सहेली के बीच ऐसा विवाद हुआ कि शादी ही टूट गई. मस्ती मजाक में दूल्हे के दोस्त ने ने लड़की के गाल पर किरकिरी लगा दी थी. इससे दुल्हन की सहेली इतना भड़की कि उसने उसे सरेआम थप्पड़ जड़ दिया.

Advertisement

इस सब के चलते दूल्हा नाराज होकर विवाह मंडप से उठकर चल दिया. लड़की पक्ष ने वर पक्ष की काफी मान मनव्वल की लेकिन वे बिन शादी किए बारात लेकर उसी रात वापस लौट गए और दुल्हन शादी के लिए इंतजार करती रही. जब मामला लार पुलिस थाना पहुंचा तो थानेदार द्वारा दोनों पक्षों में पंचायत कराई गई. मामला सुलझा तो अगले दिन लार के कुन्डौली स्थित एक मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में शादी हुई और दुल्हन की विदाई हुई.

गौरतलब है कि 24 फरवरी को थाना मईल क्षेत्र के एक गांव से युवक की बारात लार बाईपास स्थित एक मैरिज हाल पहुंची थी. यहां पर द्वारपूजा की रस्म पूरे विधि-विधान से पूरी हुई जिसके बाद दूल्हा विवाह के लिए बनाए गए मंडप में पहुंचा. यहां इसके करीबी मित्र भी मौजूद थे. जहां विवाह की रश्म शुरू ही हो रही थी कि दूल्हे के एक दोस्त ने दुल्हन की सहेली के चेहरे पर किरकिरी लगा दी. जब युवती ने विरोध किया तो वह उससे उलझ गया जिसपर युवती ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया. मौजूद लोगों के मुताबिक दोनों में मारपीट झगड़ा शुरू हो गया. बीच बचाव कर मामले को शांत कराया गया.

यह सब देख दूल्हा नाराज होकर शादी बिन किये ही उठ गया और देर रात बारात बैरंग वापस लौट गई. दूसरी तरफ लड़की पक्ष काफी परेशान रहा और दुल्हन पूरी रात बैठी रही कि उसकी शादी होगी और उसकी विदाई होगी। इस बीच किसी ने इस घटना की जानकारी लार थानाध्यक्ष उमेश बाजपेयी को दी तो उन्होंने लड़के पक्ष व लड़की पक्ष को बुलाकर घण्टो पंचायत की. इसके बाद दोपहर में लार के एक मंदिर में शादी हुई और दुल्हन की विदाई हुई.

Advertisements