Ritesh Agarwal In Mahakumbh: बेटे आर्यन संग महाकुंभ में पहुंचे OYO फाउंडर, 20 साल पुराने दिन किए याद

चर्चित बिजनेस शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जज और ओयो रूम्स (OYO Rooms) के फाउंडर रितेश अग्रवाल अपने बेटे आर्यन के साथ प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में पहुंचे और त्रिवेणी घाट पर आस्था की डुबकी लगाई. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी संगम यात्रा का वीडियो शेयर कर 20 साल पहले कुंभ पहुंचने की अपनी यादों को ताजा किया. बता दें कि आज बुधवार को महाकुंभ में महाशिवरात्रि का अंतिम अमृत स्नान है और इसके साथ ही दुनिया के इस सबसे बड़ी धार्मिक मेले का समापन हो जाएगा.

Advertisement

संगम में नाव पर बेटे आर्यन के साथ ओयो फाउंडर
OYO फाउंडर रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर महाकुंभ विजिट का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें संगम में नाव पर बैठकर यात्रा कर रहे है और उनकी गोद में बेटा आर्यन है. इस दौरान उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ मेले को लेकर कहा कि दुनिया में कोई ऐसा रिकॉर्ड नहीं जिसे तोड़ा नहीं जा सकता और Mahakumbah 2025 में 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं, जो एक कीर्तिमान है.

रितेश अग्रवाल ने पुराने दिनों को किया याद
Ritesh Agarwal ने वीडियो में दो दशक पहले की अपनी महाकुंभ यात्रा का जिक्र किया और कहा कि, ‘मुझे याद है कि मैं कितना छोटा महसूस कर रहा था, फिर भी किसी बड़ी चीज (आयोजन) का हिस्सा था. यह केवल एक परंपरा नहीं है, बल्कि यह एक विरासत है. विश्वास, आशा और सपने देखने के साहस की विरासत.’

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने क्या कहा?
ओयो रूम्स के फाउंडर की महाकुंभ यात्रा के इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और रितेश अग्रवाल विनम्र और डाउन टू अर्थ बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘सर, आप इतने विनम्र क्यों हैं?, जबकि एक अन्य ने लिखा, जैसा पिता वैसा बेटा, शांत और विनम्र, भगवान आपको और आपके परिवार को स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करें.

63 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु लगा चुके डुबकी
यहां बता दें कि बुधवार को Mahakumbh 2025 मेले का आखिरी दिन है और महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के मौके पर यहां भारी भीड़ देखने को मिल रही है. 45 दिवसीय महाकुंभ बीते 13 जनवरी को शुरू हुआ था और अब तक प्रयागराज में संगम पर लगभग 63.36 करोड़ लोग पवित्र आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.

Advertisements