फरवरी में ही चलने लगी लू! तीन राज्यों में अलर्ट, यहां बर्फबारी देगी गर्मी से राहत

देशभर के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. वहीं मैदानी इलाकों के कुछ राज्यों में बारिश तो कुछ में तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है. वहीं महाराष्ट्र, ओडिशा, गुजरात मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में तापमान बढ़ने से गर्मी का असर देखा जा रहा है. इसके अलावा दिल्ली, यूपी में 26 से 28 फरवरी को बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

गुजरात में मौसम विभाग ने तीन दिनों तक लू का येलो अलर्ट जारी किया. गुजरात 25 से 27 फरवरी तक गर्म हवाओं की चपेट में रहने की बात मौसम विभाग की तरफ से कही गई. इसके अलावा विभाग ने कर्नाटक के कई इलाकों के लिए भी हीटवेव की चेतावनी दी गई है. साथ ही दक्षिण कन्नड़, उडुपी और उत्तर कन्नड़ जिलों में अधिकतम तापमान 36-40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. केरल के कन्नूर में सोमवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा.

बढ़ सकती है गर्मी

मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई और में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई गई है, जिसकी वजह से यहां गर्मी बढ़ सकती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के कुछ जिलों में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार को मुंबई में अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले पांच सालों में फरवरी का सबसे ज्यादा तापमान था. इसके अलावा मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है. ऐसे में एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी शुरु हो गई है. आईएमडी का अनुमान है कि कल से दो-तीन डिग्री तक पारा चढ़ सकता है.

बारिश होने की संभावना

दिल्ली में आज शाम से लेकर 28 फरवरी तक सुबह और शाम के वक्त हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. इसके अलावा एक, दो और तीन मार्च को बादल रहेंगे. यूपी में भी बारिश का अनुमान जताया गया है. राज्य में अगले 24 घंटों में प्रदेश का मौसम एक बार फिर से बदलने जा रहा हैं. विभाग ने 27 फरवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है. यूपी के नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों में कल बारिश हो सकती है, हालांकि आज मौसम शुष्क रहने की ही संभावना है.हरियाणा और पंजाब में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया.

बर्फबारी को लेकर अलर्ट

जम्मू कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो रही है जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी बर्फबारी की संभावना जताई है. हिमाचल प्रदेश में 26 से 28 फरवरी तक कई क्षेत्रों में भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, तीन मार्च तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. उत्तराखंड के चार जिलों में आज हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि 3200 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है.

Advertisements