Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में बसपा के पूर्व लोकसभा प्रभारी ने छोड़ी पार्टी, 26 साल से जुड़े थे पार्टी में…

Uttar Pradesh: सुलतानपुर जिले में बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है, बसपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा प्रभारी मो. जफर खान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, जफर खान का बसपा के साथ 26 साल पुराना नाता था. उन्होंने 1999 से पार्टी में कई अहम पद संभाले. वह लोकसभा प्रभारी, जिला पंचायत सदस्य और जयसिंहपुर विधानसभा अध्यक्ष रहे.

Advertisement

इसके अलावा जिला उपाध्यक्ष, फैजाबाद-देवीपाटन मंडल कोऑर्डिनेटर और जिला प्रभारी व्यापार मंडल की जिम्मेदारी भी निभाई. जफर खान ने बसपा संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई, उन्होंने मुस्लिम समाज के साथ-साथ अन्य वर्गों को भी पार्टी से जोड़ने का काम किया. इस्तीफे की घोषणा करते समय जफर खान भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि वह भारी मन से पार्टी छोड़ रहे हैं, उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती, सुलतानपुर के साथियों और पूरे संगठन से माफी मांगी.

साथ ही कहा कि, अगर किसी का दिल दुखाया हो तो वह क्षमा चाहते हैं. जफर खान के इस फैसले से सुलतानपुर और आसपास के इलाकों में सियासी हलचल मच गई है, उनके अगले राजनीतिक कदम को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है.

Advertisements