अयोध्या : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को रामनगरी पूरी तरह शिवमय हो गई. सरयू घाट से लेकर प्रमुख मठ-मंदिरों तक “हर-हर महादेव” के जयघोष से माहौल भक्तिमय हो गया. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने शिवालयों में दर्शन-पूजन किया और भोलेनाथ की आराधना में लीन हो गए.
शिवमंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब
महाशिवरात्रि की पावन बेला में ब्रह्म मुहूर्त से ही भक्तजन शिवमंदिरों की ओर उमड़ पड़े. श्रद्धालुओं ने सबसे पहले पुण्य सलिला सरयू में स्नान कर स्वयं को पवित्र किया और फिर कतारबद्ध होकर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए पहुंचे.नागेश्वर नाथ और छीरेश्वर नाथ मंदिरों में भक्तों का रेला उमड़ पड़ा.
रामलला के दरबार में भी श्रद्धालु हुए नतमस्तक
भोलेनाथ की भक्ति में डूबे श्रद्धालु रामलला के दरबार में भी हाजिरी लगाने पहुंचे। रामधुन में रमे रहने वाली अयोध्या इस दिन शिवमय नजर आई. भक्तों ने बताया कि महाशिवरात्रि पर रामनगरी में आकर शिव-राम की भक्ति करना उनके लिए दिव्य अनुभव रहा.
तीन से चार किलोमीटर पैदल चले भक्त
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कुछ मार्गों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया, जिससे भक्तों को तीन से चार किलोमीटर पैदल चलकर मंदिरों तक पहुंचना पड़ा. हालांकि, जैसे ही वे भोलेबाबा की चौखट तक पहुंचे और “हर-हर महादेव” की गूंज सुनी, उनकी सारी थकान दूर हो गई.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए. मंदिर परिसरों और प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल तैनात किया गया, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.
अयोध्या में महाशिवरात्रि का यह भव्य नज़ारा आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम बना, जहां भक्तों ने भोलेनाथ और रामलला दोनों का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन को कृतार्थ किया.